HDFC Bank Personal Loan: कभी कभी ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है, जब हमे पैसों की सख्त जरूरत होती है लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते। पैसों की तत्काल जरूरत किसी भी कारण से हो सकती है,जिसमे मेडिकल बिल एक प्रमुख कारण है। ऐसे में HDFC Bank Personal Loan हर तरह की जरूरत के लिए Low Interest Loan प्रदान करता है।
डिजिटलाइजेशन ने Online Loan लेने की प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया है, आज हम घर बैठे लोन ले सकते है वो भी कुछ मिनटों में। यदि आपको भी पैसों की तत्काल जरूरत है और लोन चाहिए तुरंत तो आप HDFC Bank में 50 हज़ार रुपए से 40 लाख तक के लोन के लिए Online Apply कर सकते है। अगर आप भी घर बैठे HDFC Bank Personal Loan चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़िए और शेयर करिए।
HDFC Bank Personal Loan in Hindi
अगर आपको अभी पैसों की जरूरत है और आप घर बैठे लोन लेना चाहते है तो आज के वक्त में कई Best Online Loan App और Bank मौजूद है जो Online Loan प्रदान करते है। लेकिन HDFC Bank तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दरों पर बेहतर लोन ऑप्शन प्रदान करता है। HDFC Bank से आप मात्र 10 मिनट में ही 50 हजार से 40 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
HDFC Bank Perosnal Loan के लिए Online apply करना काफी आसान है, आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके HDFC Bank Loan के लिए आवेदन कर सकते है। HDFC Bank लोन के लिए ब्याज दरें काफी कम है, आपका क्रेडिट स्कोर जितना बढ़िया होगा आपको उतने ही काम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है।
HDFC Bank Personal Loan Interest Rate
HDFC Bank Loan के लिए ब्याज दरें अलग अलग व्यक्तियों के लिए भिन्न हो सकती है।Interest Rate आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। आपका सिबिल स्कोर जितना बढ़िया होगा लोन उतने ही कम ब्याज पर मिल जाएगा। आमतौर पर HDFC बैंक पर्सनल लोन के लिए 10.5% से लेकर 20% तक का ब्याज लेता है।
HDFC Bank Personal Loan Benefits
- अगर आप पहले से ही HDFC Bank के पुराने कस्टमर है और आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपका लोन अधिकतम 10मिनट में अप्रूव हो जाता है।
- यदि आप HDFC Bank के मौजूदा ग्राहक नही है तो आपका लोन अप्रूव होने में 4 घंटे तक का समय लग सकता है।
- एचडीएफसी बैंक लोन के लिए ब्याज दरें 10.5% से लेकर 20% तक हो सकती है, लेकिन सिबिल स्कोर अच्छा होने पर इंटरेस्ट कम हो सकता है।
- एचडीएफसी बैंक से आप न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 40 लाख तक का लोन ले सकते है।
HDFC Bank Personal Loan Eligibility
- HDFC Bank Personal Loan के लिए आवेदन करने हेतु आपकी उम्र कम से कम 19 और अधिकतम 60 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।
- आवेदक की महीने की इनकम कम से कम 25 हजार होनी ही चाहिए।
- मौजूदा स्थिति में जिस भी जगह काम कर रहे है वहां कम से कम 2 साल पुराने कर्मचारी होने चहिए।
HDFC Bank Personal Loan Documents
- पहचान प्रमाण के लिए:- पहचान पत्र/ पासपोर्ट/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ आधार कार्ड
- निवास प्रमाण के लिए:- निवास प्रमाण पत्र/ आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस
- पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
- कम से कम 2 लेटेस्ट सैलरी स्लिप/ लेटेस्ट फॉर्म 16
HDFC Bank Personal Loan Apply
- एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ही आपको “What are you looking for” का एक बॉक्स दिखेगा; यहां “Search Product Type”में लोन सेलेक्ट करे और “Select Product” में पर्सनल लोन सेलेक्ट करे।
- यहां आप चाहे तो अपील करने से पहले “Know more” पर क्लिक करके HDFC Perosnal Loan के ऑफर देख सकते है।
- अब Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें और Occupation सेलेक्ट करे।
- अब Mobile Number और अपनी जन्मतिथि या Pan card number डालकर सभी चेक बॉक्स चेक करके “View loan eligibility” के बटन पर क्लिक करें।
- यदि आप एलिजिबल होंगे तो आप नेक्स्ट स्टेप के लिए आगे बढ़ जायेंगे, एलिजिबल नही होंगे तो आप अगले स्टेप पर नही पहुचेंगे।
- नेक्स्ट स्टेप में लोन अकाउंट सेलेक्ट करके फॉर्म में सभी अन्य जरूरी जानकारियों को एंटर करें।
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों और सिग्नेचर की स्कैंड कॉपीज अपलोड कर दे।
- सबमिट करने से पहले दर्ज के गई सभी जानकारी की करे और HDFC Bank Loan Application को सबमिट कर दे।
आपका लोन अप्रूव होते ही आपको ईमेल कर दिया जायेगा और आगे की प्रोसेस के लिए बैंक अधिकारी आपसे संपर्क कर सकते है।